
12 साल पहले हुई थी हिमानी के बड़े भाई की हत्या
पिता ने भी 10 साल पहले फंदा लगाकर जान दे दी थी
पांच माह से रोहतक ने अकेली रह रही थीं हिमानी।
हरियाणा की महिला कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या के आरोप में पुलिस ने सचिन नामक शख्स को गिरफ्तार किया है। सचिन बहादुरगढ़ के गांव खैरपुर का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हिमानी नरवाल का शव 1 मार्च को रोहतक हाईवे के पास एक सूटकेस के अंदर मिला था। हिमानी की हत्या उसके घर पर की गई और बाद में लाश को सूटकेस में भरकर फेंक दिया गया।
आरोपी सचिन की गिरफ्तारी के बाद तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि आरोपी सचिन और हिमानी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। अब हिमानी शादी का दबाव बना रही थी।
वहीं हिमानी की मां सविता नरवाल का कहना है कि उनकी बेटी का कोई बॉयफ्रेंड नहीं था। उसके कई दोस्त थे, लेकिन बॉयफ्रेंड कोई नहीं था। यदि होता, तो वो मुझे बताती।
यह भी कहा जा रहा है कि हिमानी, सचिन को ब्लैकमेल कर रही थी। सचिन, हिमानी को कई बार रुपए दे चुका था। अब ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। हालांकि इस बारे में पुलिस चुप है।