एशिया कप 2025: सितंबर में होगा टूर्नामेंट का आगाज, भारत और पाकिस्तान की टक्कर पर बनेगी नज़र
नई दिल्ली। एशियाई क्रिकेट परिदृश्य में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच जोरदार मुकाबले की तैयारी है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एशिया कप 2025 में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह टूर्नामेंट सितंबर 2025 में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, भारत के मेजबानी अधिकार होने के बावजूद टूर्नामेंट तटस्थ स्थल पर खेला जाएगा।
कब और कहाँ होगा आयोजन?
एशिया कप 2025 की मेजबानी आईसीसी के वर्तमान नियमों के अनुसार भारत को सौंपी गई है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते मैचों को तटस्थ स्थल पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच बिल्कुल टूर्नामेंट भी तटस्थ स्थलों पर ही खेले गए हैं। 2023 का एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका (हाइब्रिड मॉडल) में हुआ था, जबकि 2022 का संस्करण यूएई में आयोजित किया गया था।
क्यों खास है एशिया कप 2025?
भारत-पाक की रिवाल्वरी: दोनों टीमें केवल अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में ही आमने-सामने आती हैं। 2023 विश्व कप और 2022 एशिया कप में दोनों के बीच यादगार मुकाबले हुए थे।
नेत्रित्व में बदलाव: विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय टीम की नई लीडरशिप इस टूर्नामेंट में उतरेगी।
तटस्थ स्थल का प्रभाव: यूएई या श्रीलंका जैसे पिचों पर दोनों टीमों के प्रदर्शन में बदलाव देखने को मिल सकता है।
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने अभी आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट की तिथियों और स्थल की घोषणा नहीं की है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह से फाइनल मुकाबला अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक टूर्नामेंट चल सकता है। इस दौरान एसीसी की बैठक में सभी देशों की सहमति के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए 2025 का साल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एशिया कप के रोमांचक मुकाबलों वाला रहने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर एक बार फिर इस टूर्नामेंट को ग्लोबल क्रिकेट कैलेंडर का प्रमुख आकर्षण बना देगी।