युवक के कब्जे से 100 ग्राम चरस बरामद, थाने में दर्ज हुआ मामला
कांधला। सादिक सिद्दीक़ी की रिपोर्ट। पुलिस की विशेष चेकिंग अभियान के तहत गुरुवार को एक युवक को मादक पदार्थ (चरस) के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना कांधला चेकिंग प्वाइंट की है, जहां पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए युवक को हिरासत में लिया। गिरफ्तार व्यक्ति ने खुद को बागपत जनपद के असरफाबाद गांव का निवासी बताया है।
एसपी के निर्देश पर चल रहा था अभियान
जनपद पुलिस प्रमुख एसपी रामसेवक गौतम ने हाल ही में सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करी रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए थे। इसी के तहत थाना कांधला की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार, एसएसआई सुभाष सिंह, उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार, विपिन कुमार और धीरेंद्र कुमार शामिल थे।
चेकिंग के दौरान पुलिस को एक युवक संदिग्ध लगा। जब उससे पूछताछ की गई, तो वह अपनी गतिविधियों के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाना ले आई। तलाशी में उसके पास से 100 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम गुलाब और पता ग्राम असरफाबाद, थाना रमाला, बागपत बताया।
मादक पदार्थ के खिलाफ जारी है कार्रवाई
एसपी गौतम ने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जिलेभर में ऐसे अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच करने के निर्देश सभी थानों को दिए गए हैं। इस मामले में आरोपी के खिलाफ नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि गुलाब के संपर्क में रहे अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। इस घटना से इलाके में पुलिस की सक्रियता एक बार फिर साबित हुई है।