
विद्यार्थियों को साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक
कैराना। कोतवाली के साइबर प्रकोष्ठ द्वारा कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित चाणक्य लाइब्रेरी कोचिंग सेंटर पर कार्यशाला आयोजित करके विद्यार्थियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया।
बुधवार को कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित चाणक्य लाइब्रेरी कोचिंग सेंटर पर कोतवाली के साइबर प्रकोष्ठ की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे साइबर अपराध को लेकर जागरूक किया गया। साइबर टीम में शामिल सदस्यों ने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी आर्थिक जानकारी शेयर न करें और न ही कोई ओटीपी दें। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की जानकारी शेयर होने पर अक्सर धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। इसलिए सावधानी जरूरी है। टीम के सदस्यों ने फेक न्यूज़, डिजिटल अपराध आदि के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इस दौरान साइबर प्रकोष्ठ से कंप्यूटर ऑपरेटर कपिल भड़ाना, कांस्टेबल हरिओम आदि मौजूद रहे।