व्यापारी से लूटपाट के मामले में महिला समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कैराना। एक दिन पूर्व व्यापारी के साथ में गाली-गलौच, मारपीट व लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने एक नामजद समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।
कस्बे के मोहल्ला पीपलोतला निवासी श्याम कुच्छल ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि विगत गुरुवार को शाम करीब साढ़े छह बजे तमंचे से लैस करीब आधा दर्जन लोग तीन-चार बाइकों पर सवार होकर उसकी दुकान पर पहुंचे, जिनमें पांच युवक व एक महिला शामिल थी। आरोपियों ने आते ही उसके साथ में गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों ने दुकान के गल्ले में रखी 35 हजार की राशि जबरदस्ती निकाल ली। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।