images (31)

ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध बच्चें को अगवा करने के मामले में मुकदमा दर्ज

 

कैराना। ग्राम अलीपुर निवासी महिला रुकसाना पत्नि जिशान उर्फ सानी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। बताया हैं कि उसका विवाह करीब 9 वर्ष पूर्व जिशान उर्फ सानी पुत्र आलमदीन निवासी ग्राम बरनावी के साथ मुस्लिम रिति रिवाज के अनुसार हुआ था। विवाह में उसके माता पिता द्वारा करीब 6 लाख रूपये खर्च किये गये थे। विवाह के बाद जिशान उर्फ सानी के नृत्फे से उसे दो बच्चे सिमबुल,बुलबुल हुए थे। किन्तु विवाहिता के ससुराल वाले जिशान उर्फ सानी,सौब्बा उर्फ शोएब,सादा पुत्रगण आलमदीन,हसीबा पत्नि जुल्फान,रुकसार पुत्री आलमदीन निवासीगण ग्राम बरनावी आये दिन उससे अतिरिक्त दहेज में 50 हजार रूपये व एक बुलेट मोटर साईकिल की मांग करते रहते। विवाहित के मना करने पर उपरोक्त ससुराल के लोग उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट करते थे। पीड़िता को मारपीट करके व अतिरिक्त दहेज के कारण करीब 4 माह पूर्व घर से बाहर निकाल दिया था। पीड़िता तभी से अपने मायके ग्राम अलीपुर में रही है। लगभग डेड माह पूर्व पीड़िता का पति जिशान उर्फ सानी उसके मायके ग्राम अलीपुर आया और तीन तलाक दे गया। जबकि पीड़िता उस समय करीब 7 माह की गर्भवती थी। गत 29 जनवरी की शाम करीब 7 बजे पीड़िता ने सरकारी अस्पताल कैराना में एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद उसके माता पिता उसे अपने घर ग्राम अलीपुर ले गए थे।पीड़िता अपने बच्चें को लेकर घर में बैठी हुई थी।तभी वहां जिशान उर्फ सानी,सौब्बा उर्फ शोएब, सादा हसीबा,रुकसार एक ईको गाडी में सवार होकर आये और घर में घुसकर पीड़िता को गन्दी- गन्दी गालियाँ देने लगे। तभी पीड़िता के नवजात बच्चे को जबरदस्ती छीनकर ईको गाडी में बैठकर वहाँ से फरार हो गये। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!