
खुरपका-मुंहपका से बचाव के
लिए हुआ टीकाकरण
कैराना पशुओं में फैलने वाली संक्रामक बीमारी खुरपका-मुंहपका
रोग से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान के तहत पशु विभाग की पांच टीमें पशुपालकों के घर घर जाकर रोग की रोकथाम के लिए एफएमडी वैक्सीन पशुओं को लगाइ गई है।
नगर में पशुचिकित्सा अधिकारी डा आनंद कुमार के निर्देश पर अभियान चलाया गया था। गुरुवार को पशुधन प्रसार अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि खुरपका, मुंहपका रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे। अभियान के तहत समस्त पशुपालकों को अपने पशुओं का टीकाकरण कराने पर जोर दिया। साथ ही अभियान में लगी टीमों में शामिल पशुमित्रों व पशु चिकित्सा
कर्मियों को डोर-टू-डोर जाकर टीकाकरण करने का निर्देश दिया। किसानों को टीकाकरण कराने के प्रति प्रेरित किया। कहा कि टीकाकरण कराकर पशुधन को सुरक्षित किया जा सकता है। क्षेत्र में खुरपका व मुंहपका संक्रामक बीमारी के लिए 60 हजार पशुओं को टीकाकरण करने का लक्ष्य था। जिसके लिए पांच टीमें लगी है। विभाग की टीमों ने लक्ष्य पूरा कर पशुओं को टीकाकरण कर इन रोगों से सुरक्षित किया गया है। बताया कि चार माह से कम उम्र व आठ माह से अधिक समय की गर्भवती पशुओं का टीकाकरण नहीं किया जाएगा। इस मौके पर विनोद चौहान आदि मौजूद रहें।