FB_IMG_1730815758938

 

नगरायुक्त ने किया बाबा लालदास व मानकमऊ छठ पूजा घाटों का निरीक्षण

सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने आज बाबा लालदास घाट व मानकमऊ स्थित छठ पूजा घाट पर निगम द्वारा छठ पूजा के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सरकार की मंशा के अनुरुप तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर जरुरी कदम उठाए जाएं।

नगरायुक्त संजय चौहान आज सुबह मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह के साथ मानकमऊ स्थित छठ पूजा घाट पहुंचे और निगम द्वारा करायी जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने नदी के भीतर पडे़ निर्माणाधीन मलवे को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से तुरंत हटाने को कहा ताकि नदी में जलप्रवाह के दौरान किसी तरह का कोई अवरोध उत्पन्न न हो। नगरायुक्त ने घाट के सौंदर्यीकरण के लिए निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यो पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरुप कल शाम तक सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

बाबालाल दास घाट का निरीक्षण करते हुए नगरायुक्त ने सीढ़ियों की साफ सफाई कर शिल्ट हटाने, नदी के भीतर से कूड़ा करकट निकालकर उसे साफ कराने तथा आस पास क्षेत्र से घास की कटाई-छंटाई करने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!