FB_IMG_1726925357672

 

वैसे तो महोदय खूब पढ़े लिखे JNU से पीएचडी कर चुके हैं, कांग्रेस की सबसे ताकतवर बॉडी CWC के मेंबर भी हैं। राज्यसभा के मेंबर होने के साथ व्हिप की ताकत भी रखते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के ऑफिस इंचार्ज भी हमारे यही नेता जी हैं। 

 

कांग्रेस के तमाम बड़े नेता, विधायक, सांसद और मंत्री तक भी महोदय की दिल्ली वाली कोठी में घंटों इंतजार करते हैं। महाराज के एक दीदार और कुछ पल की मुलाकात कर के सिफारिश की गवाही आपको हर छोटा बड़ा कांग्रेसी नेता दे सकता है।

 

कई राज्यों के टिकट बंटवारे और राजनीति में सीधा अमल दखल होने के बावजूद महाराज का मुसलमानों के लिए किया हुआ एक भी काम दिखाने में आपको पसीना छूट जायेगा।

 

एक पार्टी में इतनी हैसियत होने के बावजूद कांग्रेस शासित राज्य हिमाचल प्रदेश में मुस्लिम विरोधी नफरती एजेंडा पर बड़के नेता जी एक कातिलाना चुप्पी धारण कर के बैठे हुए है।

 

याद रखो “दंगों में मारे जाओ इतने मुसलमान” तो आप भी हो!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!