FB_IMG_1725820798235

सहारनपुर:- दिशा भारती कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड एजुकेशन में बी.एस.सी. (कंप्यूटर साइंस) का परीक्षा परिणाम माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित होने पर मेधावी छात्र –छात्राओं को सम्मानित किया गया I बी.एस.सी. (कंप्यूटर साइंस) तृतीय सेमेस्टर में तज्मीरा ने 80.2% अंकों के साथ प्रथम, मान्विका ने 79.8% अंको के साथ द्वितीय एवं अदिति ने 77.2% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया I बी..एस.सी. (कंप्यूटर साइंस) पंचम सेमेस्टर में हविशा ने 79.2% अंकों के साथ प्रथम, राहिल गौर ने 77.6% अंको के साथ द्वितीय एवं इरम ने 75.4% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया l बी.एस.सी. (कंप्यूटर साइंस) षष्टम सेमेस्टर में यशी कर्णवाल ने 78% अंकों के साथ प्रथम, वैष्णवी ने 77.6% अंको के साथ द्वितीय एवं अर्पित धीमान ने 77.4% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया I बी.एस.सी. सत्र 2021-24 के छात्र –छात्राओं में वैष्णवी ने 72.2% के साथ प्रथम एवं इरम ने 71.73% के साथ द्वितीय तथा राहिल गौर ने 70.2% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया l इस अवसर पर महाविद्यालय अध्यक्ष श्री यशपाल भाटिया , निदेशक गौरव अग्रवाल ने सभी मेधाविओं को मैडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया l छात्रों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय सचिव श्री राजीव अग्रवाल ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनायें दी l प्राचार्य श्री काशीराम शर्मा, निदेशक गौरव अग्रवाल , सभी विभागाध्यक्ष और सभी प्राध्यापकों ने सम्मिलित रूप से मेधाविओं को शुभकामनायें देकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया I इस दौरान अंकुर शर्मा, डॉ. रंजना रानी, शीतल वालिया, डॉ. डैनी सक्सेना, नेहल जैन, राजेश सक्सेना, शैफाली आत्रे, जसमीत गुलाटी, श्वेता मित्तल, आकांक्षा, प्रिया, रेखा शर्मा, अनुष्का शर्मा , जतिन कक्कर , रितु तोमर आदि उपस्थित रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!