वाराणसी। जीआरपी नें कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8/9 से शातिर शराब तस्कर को धर-दबोचा। वह पिट्ठू बैग में शराब भरकर बिहार ले जानें की फिराक में था। उसे थाने लाकर पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई में जीआरपी जुटी रही।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह के निर्देशन में एसआई धनंजय मिश्रा हेडकांस्टेबल अश्विनी सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार यादव के साथ प्लेटफार्म पर भ्रमण कर रहे थे। उसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 8/9 के पूर्वी छोर पर एक संदिग्ध पिट्ठू बैग लेकर दिखाई पड़ा। उसे रोककर उसके बैग की तलाशी लेने पर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
युवक की पहचान बिहार के अरवल जिले के थानापुर रामपुर के सरौती गांव निवासी गोपाल कुमार के रूप में हुई। वह शराब लेकर बिहार जानें की फिराक में था। जीआरपी उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर व एसआई के साथ ही हेड कांस्टेबल फूलचंद्र यादव, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, प्रमेंद्र कुमार शामिल रहे।