412022437_381089491109081_8824743693468547300_n
हरियाणा स्टेट कमीशन बाल संरक्षण अधिकार आयोग) सदस्य मीनु शर्मा 18 दिसम्बर को किठाना गांवो के स्कूलों के जागरूकता प्रोग्राम में शिरकत करेंगी।
हरियाणा बाल संरक्षण अधिकार आयोग की सदस्य मीना शर्मा 18 दिसम्बर को गांव किठाना के राजकीय, सिनियर सैकंडरी स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय (ब्वाज) राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय व स्वामी सीताराम जी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किठाना का दौरा करेंगी।
कमीशन से आए सन्देश के अनुसार बहन मीनू शर्मा अपने कमीशन के एक ओर सदस्य के साथ साथ, जिला शिक्षा अधिकारी, बाल कल्याण समिति (C.W.C) कैथल, जिला प्रशासनिक अधिकारी व पूलिस उप अधीक्षक सहित स्कूलों की सभी गतिविधियों की जांच करते हुए स्कूल मे पढने वाले छात्र एवं
छात्राओं को समाज मे फेल रही कुरीतियों एवं नशाखोरी, बाल विवाह, बाल मजदूरी अदि विषयों पर बच्चों को जागृत करते हुए स्कूल की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेंगी।
मीनु शर्मा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण एवम बाल संरक्षण एवं सुरक्षा, महिलाओं के अधिकार एवं सुरक्षा बारे सभी स्कूली बच्चों को एवं स्थानीय नागरिकों को जानकारी देने का काम करेंगी।
ज्ञात रहे कि मीनु शर्मा राजकीय सिनियर सैकंडरी स्कूल किठाना की छात्रा रही है, जो आज संयोगवश आयोग की सदस्य नियुक्त होने पर निरिक्षण के लिए पंहुच रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!