IMG-20230724-WA0029

पुलिस चेकिंग के दौरान हूटर बजाना कार स्वामी को पड़ा महंगा

थाना फतेहपुर पुलिस ने कार सीज कर लिखा मुकदमा

कार को छुड़ाने के थाने में बजते रहे नेताओ के फोन

रिपोर्ट: असजद ख़ान 

सहारनपुर। छुटमलपुर। सहारनपुर एसएसपी विपिन ताड़ा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चला रखा हैं। जिसके चलते बीती रात चैंकिंग के दौरान फतेहपुर पुलिस चमारीखेडा नाके पर चैकिंग कर रही। चेकिंग के दौरान एक i 20कार नम्बर UP11 BZ 7666 को रूकने का इशारा किया। पुलिस का इशारा देख रुकने की बजाए कार चालक ने हूटर को बजाता हुआ रोब गालिब कर भागने का प्रयास किया। फतेहपुर पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया और कार की तलाशी ली गयी। कार मे एक विधानसभा का पास भी मिला है। जिसको फतेहपुर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कार को सीज कर दिया। जैसे ही इस मामले की सूचना कार स्वामी ने अपने चेहेते नेताओं की दी तो थाने में सिफारिशों के फोन बजाने शूरू हो गए, लेकिन फतेहपुर पुलिस अपना काम करती रही और एक किसी की सिफारिश नही चली और साहब की गाडी सीज कर मुकदमा दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!