images - 2023-07-11T231848.184

भूस्खलन के दौरान तीर्थयात्रियों के वाहनों पर गिरे बोल्डर, चार की मौत, सात घायल

उत्तरकाशी/देहरादून। 11 जुलाई।  उत्तराखंड स्थित चार धामों की यात्रा पर मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए तीर्थयात्रियों के वाहनों पर सोमवार देर रात्रि पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारण एक महिला सहित चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि सात अन्य को गंभीर घायल अवस्था में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मंगलवार दिन में भी घटनास्थल पर पत्थर गिरने के कारण दिन भर राहत कार्य चलता रहा।
उत्तरकाशी के जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी की तरफ वापस आते समय तहसील भटवाड़ी अन्तर्गत, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास अचानक पहाड़ी से आए मलवे की चपेट में आ गए। शाम लगभग 07:30 बजे हुई इस दुर्घटना में टेम्पों ट्रेवल वाहन संख्या एचआर 55 एएन 0029 के चालक रवि बघेल (50), निवासी हरियाणा, यात्री पुष्पा चौहान (65) पत्नी मोहन लाल, निवासी सा० साकेत, भोपाल (मध्य प्रदेश), टवेरा वाहन संख्या एमपी13बीए-1876 के चालक अंशुल मंडलोई (23), निवासी सा० देवास, मध्य प्रदेश, और योगेन्द्र सोलंकी (23), सा० देवास, मध्य प्रदेश की मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार, टैम्पो ट्रैवलर में सवार शोभा पत्नी वंशीलाल, उम्र 76 वर्ष, निवासी इन्दौर को गम्भीर घायल अवस्था में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश हेली एंबुलेंस से ले जाया गया। जबकि सानिध्य बाथलिया पुत्री दीपेश, उम्र 14 वर्ष, निवासी इन्दौर, माही चौहान पुत्र महेन्द्र चौहान, उम्र 09 वर्ष, निवासी साकेत, भौपाल, अमृता पुत्री महेन्द्र चौहान, उम्र 13 वर्ष, निवासी साकेत, भौपाल, अभिषेक सोलंकी उम्र 25, निवासी सा० देवास, उमंग सोलंकी, सा०, उम्र 24 वर्ष, निवासी देवाश, अंशुल निगोत्री, उम्र 24 वर्ष, निवासी देवाश मध्य प्रदेश को जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी में भर्ती कराया गया है। अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं, जिन्हें आसपास के होटलों में रुकवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!