IMG-20230630-WA0007

लगातार बारिश के चलते गरीब मजदूरों के आशियानें जमींदोज़

क्षेत्र के कई गांव में छत गिरी, गाय का बछड़े की हुई मौत

पीड़ितों ने प्रशासन से लगाई मुआवजे की गुहार

कैराना ।लगातार हुई बारिश के चलते चलते गरीब-मजदूरों के आशियानों को खतरा पैदा हो गया है। क्षेत्र में बारिश के कारण तीन ग्रामीणों के मकान की छत भर-भराकर धराशायी हो इसमें इसमें एक गाय के बछड़े की मौत हो गई। जबकि अन्य परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।

तहसील क्षेत्र के गांव बीबीपुर जलालाबाद निवासी प्रमोद पुत्र जनेश्वर की पशुओं की छत गिर गई इसमें मलबे की चपेट में आने से गाय चोटिल हो गई। वही उसका चार माह का बछडे की मौत हो गई। गांव अकबरपुर सुनहेटी निवासी साजिद पुत्र नियाज के मकान की भर-भराकर छत की कड़ी टूट गई। इसमें परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। गांव गन्दराऊ निवासी विधवा असगरी पत्नी लिल्ला के मकान की छत गिर गई। जिसमें वह घायल हो गई, गनीमत यह रही कि परिवार के सदस्य मलबे की चपेट में आने से बच गए। एसडीएम निकिता शर्मा ने बताया कि सभी लेखपालों से रिपोर्ट मांगी गई है। जांच कर सभी को सहायता प्रदान की जायगी। उन्होंने बताया कि गांव गन्दराऊ निवासी विधवा असगरी को चालीस हजार रुपये की सहायता के प्रदान करने के लिए रिपोर्ट तैयार की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!