IMG-20230709-WA0019

एसडीएम निकिता शर्मा ने कांवड़ शिविरों का निरीक्षण कर कावड़ियों से व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया

कैराना। एसडीएम ने तहसील क्षेत्र में स्थित कावड़ शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा। वही शिविर में प्रसाद ग्रहण करने वाले शिवभक्तों से फीड बेक की जानकारी जुटाई गई।
रविवार को एसडीएम निकिता शर्मा ने कंडेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित शिविर, अम्बा मैरिज होम, पब्लिक इंटर कालेज व यमुना ब्रिज मार्ग के मध्यम में स्थित कांवड़ सेवा शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वही शिवभक्तों की सुविधाओं के अनुरूप सभी मानकों को परखा गया। एसडीएम ने शिविर में आराम करने व प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत अपने गंतव्यों की ओर बढ़ने वाले शिवभक्तों से शिविर में ग्रहण करने वाले प्रसाद के बारे में जाना। शिवभक्तों ने ग्रहण किए प्रसाद को उत्तम एवं स्वादिष्ट बताया। एसडीएम ने शिविर संचालकों को लगातार हो रही वर्षा में अति सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। वही ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों, अधिकारियों, पुलिसकर्मियों व कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार गौरव सांगवान व लेखपाल मुजक्कीर खान मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!