Screenshot_20230523_123959

हर दिल अज़ीज़ शायरा महक कैरानवी विदेशों में भी जीत रही हैं लोगों का दिल कर रही हैं भारत का नाम रोशन।

दिल्ली। यूएई (शार्जा) में 19 मई शुक्रवार को “जशन ए आज़म गढ़” नाम से मुशायरा का आयोजन हुआ, मुशायरे में भारत की बेटी तरन्नुम व जज़्बात की मलिका महक कैरानवी ने शिरकत कर कलाम पढ़ा और अपनी मख्मली आवाज़ से सबका दिल जीत कर भारत का नाम रोशन किया।
महक कैरानवी उत्तर प्रदेश के कैराना में एक अदबी घराने में अब्दुल हमीद ख़ान के घर में पैदा हुई, और अब हैदराबाद में रहती हैं। महक कैरानवी को बचपन से ही अदब साहित्य और मुशायरों से बहोत लगाव था , महक कैरानवी भारत की एक मशहूर शायरा हैं जो देश विदेश में अक्सर मुशायरों में जाती हैं और अपने कलाम से श्रोताओं का दिल मोह लेती हैं। 19 मई को शर्जा में आयोजित “जश्न ए आज़म गढ़” में शिरकत की और अपने चिर परिचित अंदाज़ में अपने जज़्बाती तरन्नुम और मख्मली आवाज़ से लोगों को लुत्फ़ अंदोज़ कर दिया। महक कैरानवी को बार बार माइक पर बुलाया गाया, महक कैरानवी ने भी हर बार नए अंदाज़ में अपना कलाम पढ़कर श्रोताओं का दिल मोह लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!