IMG-20230522-WA0004

एसडीएम ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, सीएचसी परिसर में 50 बेड वाला हस्पताल का होगा निर्माण।

कैराना : एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने वार्ड रूम, कोल्ड चैन, ऑब्जर्वर रूम, इमरजेंसी वार्ड, शौचालय, बाथरूम सहित स्वास्थ्य केंद्र के हर पटल का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को सीएचसी पर एक चिकित्सक, स्टाफ नर्स सहित तीन कर्मचारी नदारद मिले। वही शौचालयों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की गई। पेयलजल स्थान पर उचित साफ सफाई व मरम्मत आदि दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

 

सोमवार की प्रातः 10 बजे एसडीएम निकिता ने सीएचसी पहुँचकर निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी के हर पटल को गम्भीरता से परखा। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता मिली। मरीजों से भी सीएचसी पर मिलने वाले उपचार के बारे में सवाल जवाब किए। जवाब सुनकर एसडीएम संतुष्ट नजर आए। वार्ड में बेडों की पर्याप्त संख्या इसके अलावा उन्होंने सीएचसी की कोल्ड चैन को देखा, जहां वैक्सीन को सुरक्षित रखे जाने के लिए फ्रिजर पर्याप्त संख्या में मिले। शौचालय की सफाई व्यवस्था उचित नहीं मिलने पर उन्होंने नारजगी जाहिर की गई। वही पेयजल स्थान पर साफ सफाई, मरम्मत आदि का कार्य कराने के अधीक्षक ड़ा शैलेन्द्र चौरसिया को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएचसी में तैनात एक चिकित्सक ,स्टाफ नर्स सहित तीन कर्मचारी नदारद मिले। इस दौरान 113 रोगियों का ओपीडी के लिए पंजीकरण पाया गया। दूसरी ओर सीएचसी परिसर में 50 बेड का अस्पताल स्थापित करने के लिए कार्य आरंभ हो गया है। चिन्हित स्थान पर मौजूद पेडों में कटाई कार्य शुरू किया गया है। सीएचसी अधीक्षक शैलेन्द्र चौरसिया ने बताया कि 50 बेड का अस्पताल स्थापित किया जाएगा। जिसके निर्माण कार्य के लिए चिन्हित स्थान पर कार्य शुरू किया जारहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!