
सहारनपुर न्यूज़। जनपद सहारनपुर के थाना बड़गाँव और मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर भरावड के पास पूर्वी यमुना नहर में एक सप्ताह पूर्व मिली सर कटी लाश मिलने के बाद एडीजी जोन मेरठ राजीव सब्बरवाल ,डीआईजी अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा तथा एसपी देहात सूरज कुमार राय के साथ घटनास्थल का दौरा किया । थाना मिर्जापुर व थाना बडगांव क्षेत्रांतर्गत बीते दिनो मिले अज्ञात युवक व युवती के शव मिलने के बाद घटनास्थलो का निरीक्षण किया गया। घटना को लेकर एडीजी जोन द्वारा अधिकारियों को अविलंब कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इस दौरान सीओ बेहट मुनीश चंद और सीओ देवबंद भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे।