
कांधला में बदमाशों के हौंसले बुलंद। दिन दहाड़े दुकानदार से लूट
आपको बता दें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के कस्बा कांधला मोहल्ला कानूगोयान का है जहां पर दो बाइक सवार राशिद नामक दुकानदार से कोल्ड ड्रिंक व अन्य सामान लेकर ₹2000 का नोट दिया। बाद में यह कहकर सामान वापस कर दिया कि हमें यह पसंद नहीं है जबकि वह शेष धनराशि लगभग 1800 ₹ पहले ही ले चुके थे।सामान वापस कर दो हजार रुपए भी वापस लेकर बाइक पर बैठकर नौ दो ग्यारह हो गए। थाने में तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने आकर मौका मुआयना किया है। कैमरे से फुटेज लेकर बदमाशों की पहचान की जा रही है।आपको बताते चलें कि दो दिन पूर्व भी इसी मौहल्ले में सर्वेश वर्मा के यहाँ चोरी के इरादे से चोर घुस आए थे मगर कुत्ते के भोकने से जाग हो गई और ग्रह स्वामी के शोर मचाने से चोर के हाथ पांव फूल गए। मौहल्ले वालों की मदद से चोर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया था।