ख़ाकी हीरो ओपी सिंह पहुंचे कैराना कोतवाली

शामली। एएसपी ओपी सिंह ने कैराना कोतवाली पहुंचकर दातावेज़ों का बारीकी से निरीक्षण किया।
मौजूद फरियादियो की सुनी फरियाद

श्री ओपी सिंह कैराना कोतवाली पहुंचकर वहां मौजूद फरियादियो की फरियाद सुनी व कोतवाली प्रभारी को निस्तारण के आदेश दिए।

कोतवाली रसोईघर व हवालात का भी लिया जायज़ा

श्री ओपी सिंह ने थाना कैराना के रसोईघर व हवालात का भी जायज़ा लिया।