278502019_4916528351766675_9065274927726919694_n

 

 

          उत्तराखंड न्यूज़:– शिकायतकर्ता द्वारा थाने पर सूचना दी कि दोपहर को अपनी दुकान से अपने घर जा रहा था, तो मेरा पर्स कहीं गिर गया है, जिसमें 70 हजार रूपये नगद व जरूरी आईडी व कागजात थे। उक्त सूचना पर एस0ओ0जी0 टीम द्वारा सड़को पर लगे सीसीटीवी की फुटेज चैक किया गया जिस पर उन्हे एक स्कूटी सवार व्यक्ति सड़क उपरोक्त गुमशुदा पर्स को उठाता हुआ दिखाई दिया।
          दोनो कर्मचारियों द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूटी का नम्बर निकालकर स्कूटी सवार के नाम पते की जानकारी हासिल कर उस व्यक्ति को थाने बुलवाकर मनोज नौटियाल के पर्स को सकुशल वापस दिलवाया गया। मनोज नौटियाल द्वारा स्थानीय पुलिस को धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!