277759762_978774476140499_822232288780851144_n
          हरियाणा न्यूज़:- हरियाणा कांग्रेस में कुमारी शैलजा के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद सरगर्मियां हुई तेज गीता भुक्कल बन सकती है हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्षा बता दे कुमारी शैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा नेता प्रतिपक्ष के बीच लंबे समय से विवाद किसी से छिपे नहीं है बार-बार हंगामे के बीच नेताओं का आलाकमान से मिलना दर्शाता भी है हरियाणा में स्थिति ठीक नहीं है पहले लग रहा था कि हाईकमान पर दबाव बनाकर दीपेंद्र हुड्डा को हरियाणा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है
          लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी छवि को खराब नहीं होने देना चाहते इसीलिए दलित वोट बैंक को भी देखते हुए शैलजा की जगह अब गीता भुक्कल पर जोर लगा रहे हैं अगर दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष बने तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ना पड़ सकता है और जिसका फायदा आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई को हो सकता कुछ दिनों पहले कुलदीप बिश्नोई के साथ संबंध ठीक थे उस समय भूपेंद्र हुड्डा चाहते थे कि हरियाणा का अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई बन जाए तो जाट और नॉन जाट दोनों ही वोट बैंक पर पकड़ बनाई जा सकती है
          लेकिन अब परिस्थितियां चेंज हो गई कुलदीप के खिलाफ कुछ दिन पहले गन्नौर से विधायक रहे और डिप्टी स्पीकर रहे कुलदीप शर्मा ने कुलदीप की रैली के बाद अनाप-शनाप बयानों से बात को साफ कर दिया की कुलदीप के साथ अब भूपेंद्र हुड्डा के संबंध अच्छे नहीं है इसलिए भूपेंद्र हुड्डा नहीं चाहते कि यह पद कुलदीप के पास जाएं और हरियाणा में एक बार फिर उनके बराबर का कोई नेता उनको चैलेंज करें क्योंकि हुड्डा चाहते हैं कि चित्त भी उनकी और पट भी यानी कि गीता भुक्कल अध्यक्ष बनती है
          तो दलित भी नाराज नहीं होगा और एक तरीके से अध्यक्ष पद भी उनके पास रहेगा और दूसरा सीएलपी लीडर भी वही रहेंगे ऐसे में अभी तक कुमारी शैलजा का इस्तीफा हाईकमान के द्वारा मान्य नहीं किया गया लेकिन कांग्रेस में लड़ाई चरम पर है सियासी लड़ाई में कौन जीत पाएगा यह तो नहीं पता लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा बदलाव के लिए कोई कोर कसर अब छोड़ने वाले नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!