efcd8d38-d21a-4a70-9333-a643ef2a799c

 

सहारनपुर न्यूज़:- दिल्ली देहरादून स्थित नेशनल हाईवे गणेशपुर और मोहड के बीच तेज रफ्तार से सहारनपुर की ओर से जा रही रोडवेज बस देहरादून की ओर से आ रही एक ब्रेजा कार में टकरा गई टक्कर इतनी भयंकर थी कि ब्रेजा कार चालक कार में ही फंस गया और वहीं पर उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून की ओर से आ रही हरियाणा नंबर सफेद रंग की ब्रेज़ा कार जिसका नंबर HR12 AF 7357 उत्तर प्रदेश की रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण ब्रेजा कार में फंसे कर चालक की मौके पर ही मौत हो गई बिहारीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!