278062949_977635809587699_8853074416981055439_n
          हरियाणा न्यूज़:- जिला करनाल के राजेश सैनी को राष्ट्रीय सैनी सभा ने प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। शनिवार को हुई मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान राकेश सैनी ने की। प्रदेश अध्यक्ष रमेश सैनी ने एडवोकेट राजेश सैनी को नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्होंने यकीन जताया कि राजेश सैनी पद की गरिमा बनाए रखते हुए सभा और सैनी समाज के लिए कार्य करेंगे। अपनी नियुक्ति पर राजेश सैनी ने राष्ट्रीय सैनी सभा के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभा सैनी समाज सहित सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। करनाल सहित पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय सैनी सभा को और मजबूत किया जाएगा। वह ज्यादा से ज्यादा लोगों से मुलाकात कर उन्हें सभा के साथ जोडऩे का काम करेंगे। सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने फूल मालाएं डालकर राजेश सैनी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश सैनी, रामपाल सैनी, प्रवीण सैनी एडवोकेट, राजीव सैनी, प्रवीण सैनी व अमित सैनी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!