IMG-20220330-WA0040

पत्रकार संघ कैराना की अनुशासन समिति के चेयरमैन पद पर मेहरबान अली कैरानवी को चुने जाने पर क्षेत्र के पत्रकारों में हर्ष की लहर

कैराना। सम्मान समारोह आयोजित कर साथी कलमवीरों ने किया फूल मालाओं से भव्य स्वागत।

जानकारी के अनुसार पत्रकार संगठन कैराना की अनुशासन समिति के चेयरमैन पद पर वरिष्ठ पत्रकार मेहरबान अली कैराना को संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधीर चौधरी द्वारा नियुक्त किए जाने पर आज एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें चेयरमैन पद पर आसीन मेहरबान अली के रानी को संघ के संरक्षक युसुफ त्यागी, अध्यक्ष सुधीर चौधरी महासचिव महताब शानू, सचिव पुनीत कुमार गोयल, इकबाल हसन, सालिम अंसारी ,अहसान सैफी, विनोद चौधरी, प्रदीप वर्मा, आरिफ चौधरी, मेहराब चौधरी, अब्दुल सत्तार , अंसार सिद्धकी, सलीम फारुकी, विशाल भटनागर, दीपक बालान, सनवर सिद्दीकी, मेहताब मंसूरी, गुलवेज, फिरोज खान, सुहैब अंसारी, उस्मान चौधरी, इरफान चौधरी सन्नी गर्ग, सुनील धीमान, सिद्धार्थ भारद्वाज आदि कलमवीरों ने अनुशासन समिति के चेयरमैन चुने जाने पर मेहरबान अली केरानवी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!