
दो दिवसीय दीनी जलसा हुआ प्रारंभ, दुआ आज
रिपोर्ट विजिलेंस दर्पण ब्यूरो
कैराना। कस्बे के मदरसा इशाअतुल इस्लाम में दो दिवसीय दीनी जलसा प्रारंभ हुआ।
मदरसा इशाअतुल इस्लाम पानीपत रोड कैराना का 60 वां दो दिवसीय दीनी जलसा देर शाम प्रारंभ हो गया है। दीनी जलसा हजरत मौलाना सैयद बिलाल हुसैन थानवी बागपत की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में हजरत मौलाना सैयद हबीबुल्लाह मदनी तथा अतिथि के रूप में हजरत मौलाना मोहम्मद मुनीरूद्दीन भाग लेंगे। दीनी जलसे को हजरत मौलाना नजमुल हसन थानवी, हजरत मौलाना मुफ्ती मुस्तकीम हापुड, हजरत मौलाना मोहम्मद मुशर्रफ दौलतपुरी सहित आदि संबोधित करेंगे।
मदरसे के प्रबंध संचालक मौलाना कारी बरकतुल्ला अमीनी ने बताया कि बुधवार को राष्ट्रीय एकता अखंडता उन्नति एवं प्रेम भाईचारे आदि की विशेष दुआओं के साथ दो दिवसीय दीनी जलसे का समापन किया जाएगा।