
लखनऊ न्यूज़: -कुशीनगर में पुलिस और बदमाश के बीच हुई 4 बजे मुठभेड़ में फरार बदमाश के पैर में लगी गोली साथ ही फाजिलनगर चौकी इंचार्ज आलोक यादव को भी लगी गोली. उन्हें फाजिलनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया है तीन युवकों को चाकू से घायल कर फरार था जैनुदीन उर्फ गोगा. कश्मीर फाइल्स देखकर लौट रहे युवकों को मारा था चाकू. एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश राहुल सिंह एनकाउंटर में ढेर क्राइम ब्रांच टीम की अलीगंज बंधा रोड पर.