पूर्व चेयरमैन के मुर्गा प्रकरण की दूसरे दिन भी रही चर्चा कांधला, संवाददाता
कांधला नगर में पूर्व चेयरमैन के द्वारा जीवित मुर्गा बांटने का प्रकरण दूसरे दिन भी छाया रहा। इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने पूर्व चेयरमैन को पूछताछ के लिए थाने भी बुलाया, पुलिस पूछताछ के बाद पूर्व चेयरमैन वापस अपने घर लौट आए।
बीते मंगलवार की सुबह से नगर के मुस्लिम मौहल्लों में मुर्गो से भरी गाडियां पहुंची तथा उनके कुछ देर बाद पूर्व पालिकध्यक्ष हाजी इस्लाम ने मौके पर पहुंच कर गाडियों में मुर्गों के बाडों को खुलवाकर सभी को फ्री में मुर्गा बांटने का ऐलान कर दिया। जिसके बाद मुर्गों को लेने वालों की होड लग गई तथा चारों गाडियां चंद मिनटों में ही बंट गई। मुर्गों को लेने के लिए आदमियों में होड मच गई तथा लोग मुर्गों को लेने के लिए एक दूसरे को धक्का देते हुए नजर आए तथा एक एक व्यक्ति अपने साथ दर्जनों मुर्गें लेकर अपने घर पहुंचा। नगर में अचानक फ्री मुर्गें बटने की खबर आग की तरह फैल गई, तथा यह खबर राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई। घटना के तीसरे दिन बुधवार को भी पूर्व चेयरमैन के इस अनोखे दरिया दिल रवैया को लेकर सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेशनल मिडिया पटल पर भी दिन भर चर्चा जोरों शोरों पर रही। नगर के विभिन्न भागों में पूर्व चेयरमैन द्वारा बांटे गए मुर्गो को लेकर चर्चाओं आम रही। थाना प्रभारी निरीक्षक ने पूर्व चेयरमैन हाजी सलाम को इस प्रकरण में पूछताछ के लिए थाने बुलाया। काफी देर तक चली पूछताछ के पश्चात पूर्व चेयरमैन अपने समर्थकों के साथ वापस घर लौट आए। इस संबंध में पूर्व चेयरमैन हाजी सलाम ने कहा कि व्यस्ता के चलते अपनी तीन बेटियों के निकाह की दावत नहीं दे सका था। उसी के परिपेक्ष में नगर के लोगों को उन्होंने मुर्गा बाटा। पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया था पुलिस का सहयोग करते हुए थाने गए और पूछताछ के बाद वापस लौट आए।