भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने खादर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को वन विभाग की जद से बाहर रखने की भी उठाई मांग!
कैराना। तहसील कैराना में एसडीएम कार्यालय के कथित भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के कार्यकर्ता सोमवार को तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन को लेकर प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है।
भाकियू पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि एसडीएम निधि भारद्वाज द्वारा पदभार संभालने के बाद से ही तहसील प्रशासन मनमानी और वसूली का अड्डा बन गया है। प्रमाण पत्र बनवाने जैसे सामान्य कार्यों में भी आमजन से भारी वसूली की जा रही है, जबकि किसानों की समस्याओं के समाधान के बजाय उन्हें टालने की प्रवृत्ति अपनाई जा रही है।
भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल खाटीयान ने प्रेस वार्ता कर बताया कि किसानों और आम नागरिकों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि एसडीएम कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, बल्कि बिना भुगतान के कोई कार्य नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि तहसील में तैनात ईमानदार कर्मचारियों का तबादला कर मनमाने कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, जिससे वसूली का नेटवर्क मजबूत हुआ है।
धरना-प्रदर्शन के दौरान संगठन न केवल एसडीएम की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाएगा, बल्कि खादर क्षेत्र के गांवों को वन विभाग की सीमा से बाहर रखने की मांग भी प्रमुखता से रखेगा। भाकियू नेताओं ने आसपास के सभी गांवों के किसानों से धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।
भाकियू पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने किसानों की समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
