सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सहारनपुर के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान थाना परिसर में आए आमजन की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया और उनके निस्तारण के लिए आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की गई।
एसएसपी के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि जनता द्वारा प्रस्तुत शिकायतों का निष्पक्ष एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए, ताकि आम नागरिकों को न्याय मिल सके और पुलिस व्यवस्था पर जनता का भरोसा और मज़बूत हो।
कई स्थानों पर भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, एवं राजस्व संबंधी मामलों में अधिकारियों ने संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर तत्काल समाधान के निर्देश दिए। वहीं, जनसुनवाई में आए लोगों ने पुलिस की तत्परता पर संतोष व्यक्त किया।
थाना स्तर पर हुई कार्रवाइयों की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जा रही है, ताकि सभी शिकायतों के समाधान की निगरानी निरंतर की जा सके। सहारनपुर पुलिस का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच संवाद को मजबूत करना तथा हर नागरिक को न्यायसंगत समाधान उपलब्ध कराना है।