Oplus_131072

 

एसपी शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में ‘यातायात माह’ के अवसर पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय, बनत में मूक-बधिर बच्चों हेतु विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस कर्मियों ने बच्चों को सांकेतिक भाषा और चित्रों के माध्यम से सड़क पर चलने के सही तरीके, ट्रैफिक लाइट्स के संकेतों का अर्थ, सीट बेल्ट व हेलमेट के महत्व तथा सड़क पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों में भी सड़क सुरक्षा के प्रति आत्मविश्वास और समझ विकसित होती है। विद्यालय प्रशासन ने पुलिस विभाग के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की और कहा कि यह पहल समाज में समावेशी शिक्षा और सुरक्षा के प्रयासों को और मजबूती प्रदान करेगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!