शामली। पुलिस अधीक्षक श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में ‘यातायात माह’ के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक विशेष चित्रकला (ड्रॉइंग) प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगों के माध्यम से सुरक्षित यात्रा, हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व, ओवरस्पीडिंग व मोबाइल फोन से होने वाले खतरों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इन चित्रों में बच्चों की रचनात्मकता और संदेश देने की भावना स्पष्ट दिखाई दी।
क्षेत्राधिकारी यातायात ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों से नहीं, बल्कि अनुशासन और जिम्मेदारी से जुड़ी है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे खुद नियमों का पालन करें और अपने परिवार एवं समाज को भी यातायात के प्रति जागरूक करें।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण, पुलिस कर्मी एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे। अंत में प्रतिभागी छात्रों को पुलिस विभाग की ओर से प्रोत्साहन पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।