कैराना। कोतवाली क्षेत्र की साइबर सेल टीम ने सतर्कता और तत्परता दिखाते हुए एक युवक के दो लाख रुपये की राशि वापस करा दी, जो कि यूपीआई के माध्यम से गलती से दूसरे व्यक्ति के खाते में चली गई थी।
मोहल्ला शेखबद्धा, निकट पटवारी वाली मस्जिद निवासी केशर कय्यूम ने कैराना साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 नवंबर को उसने अपने परिचित को दो लाख रुपये भेजने के दौरान गलती से यह राशि किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में स्थानांतरित हो गई। युवक ने तत्काल इस संबंध में पुलिस से मदद मांगी।
प्रकरण की सूचना मिलने पर एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह ने कैराना कोतवाली साइबर टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशानुसार साइबर सेल की टीम ने तकनीकी जांच करते हुए रकम की ट्रैकिंग की और संबंधित बैंक के माध्यम से सम्पर्क स्थापित कर शत-प्रतिशत राशि पीड़ित युवक को सफलतापूर्वक वापस दिला दी।
राशि प्राप्त होने के बाद पीड़ित युवक केशर कय्यूम ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार, कंप्यूटर ग्रेड-बी अनिल कुमार, कांस्टेबल मानवेन्द्र सिंह तथा पूरी साइबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की गलत ऑनलाइन ट्रांजेक्शन या साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। जागरूकता और तत्पर सूचना से धन की सुरक्षा संभव है।