IMG-20251125-WA0018

 

कैराना (शामली)। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं के हित में शुरू की जा रही बिजली बिल राहत योजना को लेकर विभागीय अधिकारियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को अधीक्षण अभियंता (एसई) शामली वीरेंद्र सिंह ने कैराना पहुंचकर पैदल भ्रमण करते हुए नागरिकों से संवाद किया और उन्हें आगामी एक दिसंबर से लागू होने जा रही योजना का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

एसई ने बताया कि यह योजना विभाग के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी, क्योंकि पहली बार बकायेदार उपभोक्ताओं को शत-प्रतिशत सरचार्ज माफी के साथ-साथ मूलधन में 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह राहत योजना तीन चरणों में लागू होगी — पहला चरण 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक, दूसरा चरण 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक तथा तीसरा चरण 1 फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा। प्रत्येक चरण में उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त भुगतान और किश्तों में भुगतान की अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

वीरेंद्र सिंह ने भ्रमण के दौरान मोहल्ला आलकलां और दरबार खुर्द क्षेत्रों में जाकर उपभोक्ताओं से प्रत्यक्ष संवाद किया। उन्होंने लोगों को प्री-पेड स्मार्ट मीटर के रिचार्ज करने की प्रक्रिया की जानकारी दी और समय पर बिल भुगतान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यमों से बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को भविष्य में और भी सुविधाएं दी जाएंगी।

इस मौके पर एक्सईएन फोर्थ जयप्रकाश, एसडीओ कैराना अमित गुप्ता, अवर अभियंता अजय शर्मा तथा संविदा कर्मी कंवर अली, इकबाल, फारुख, रिजवान, शमशेर, सादिक आदि मौजूद रहे। विभागीय टीम ने नागरिकों से अपील की कि वे इस अभूतपूर्व राहत योजना का पूरा लाभ उठाकर बकाया राशि निपटाएं और नियमित उपभोक्ता बनने की दिशा में कदम बढ़ाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!