images - 2025-11-24T221917.283

 

शाहरुख खान का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा: 18 बम्पर ओपनर फिल्मों के साथ नंबर 1

दक्षिण के सितारे भी पीछे नहीं, यश-प्रभास-अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया फ़िल्में छाईं!

मुम्बई। सबसे ज़्यादा ‘बम्पर ओपनर’ देने वाले हिन्दी फिल्म अभिनेता अभी भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं। इस लिस्ट में शाहरुख़ ख़ान पहले, सलमान ख़ान दूसरे और सनी देओल तीसरे स्थान पर हैं। इनके अलावा आमिर खान और ऋतिक रोशन जैसे सितारे भी बड़ा इम्पैक्ट रखते हैं। सूची में दक्षिण भारत के अभिनेता जैसे यश, अल्लू अर्जुन और प्रभास भी शामिल हैं, जिनकी पैन इंडिया रिलीज़ को लेकर दर्शकों में ख़ासा उत्साह देखा गया है।

  • शाहरुख़ ख़ान ने 62 में से 18 फ़िल्मों में ‘बम्पर ओपनिंग’ दी है, जिससे उनकी मार्केट वैल्यू व बॉक्स ऑफिस स्टेटस प्रबल बना हुआ है।
  • सलमान ख़ान के खाते में 81 में से 14 फ़िल्में बड़ी ओपनिंग के साथ हैं, जो उनकी जबरदस्त लोकप्रियता दर्शाती है।
  • सनी देओल ने 89 फ़िल्मों में 12 बार बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है, जिसका प्रमुख उदाहरण ‘गदर 2’ जैसी फ़िल्में हैं।
  • आमिर खान (9/45) और ऋतिक रोशन (7/27) ने भी अपनी रिलीज़ परड़ बॉक्स ऑफिस को कई बार हिला दिया है।
  • अक्षय कुमार (6/131), अजय देवगन (5/108) के नाम भी कई ‘बम्पर ओपनर’ हैं, हालांकि इनका अनुपात कम है, लेकिन इनकी निरंतरता काबिल-ए-तारीफ है।
  • साउथ के स्टार्स यश और अल्लू अर्जुन ने अपनी 2-2 पैन इंडिया रिलीज़ के साथ एक-एक बार ‘बम्पर ओपनर’ दी है, वहीं प्रभास (1/7) और टाइगर श्रॉफ (1/12) भी इस दौड़ में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!