शामली। 23 नवम्बर रविवार को जनपद शामली के पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिस झण्डा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित शुक्ला ने की। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिस बल के गौरवशाली इतिहास को याद किया और समर्पण के साथ जनता की सेवा करने का संकल्प दोहराया। एएसपी सुमित शुक्ला ने कहा कि पुलिस झण्डा दिवस पुलिस बल की एकता, साहस और त्याग की प्रतीक दिवस है। उन्होंने बल के शहीदों को नमन करते हुए उनके योगदान को याद किया।
पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी इस अवसर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।