
वार्ड 25 में SIR विशेष कैंप का सफल समापन छह दिनों तक चला शिविर, छह बूथों का हुआ कार्य मतदाता सूची सुधार में दिखा जनसहयोग
कांधला। कस्बे के मोहल्ला खेल वार्ड नंबर 25 के ग्राउंड में लगाए गए SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) विशेष शिविर का आज भव्य समापन हुआ। यह शिविर 18 नवंबर 2025 से शुरू होकर 23 नवंबर 2025 तक छह दिनों तक लगातार चला।शिविर में बूथ नंबर 282, 283, 284, 285, 286 और 287 से संबंधित मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधन एवं सत्यापन के कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किए गए।समापन समारोह के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मियां नजमुल इस्लाम ने सभी BLOs और समाजसेवियों का माला पहनाकर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि—मतदाता सूची को शुद्ध और सटीक बनाने में सभी कार्यकर्ताओं ने ईमानदारी और लगन से योगदान दिया है, यह लोकतंत्र की सच्ची सेवा है।”
इस अवसर पर मतलूब अंसारी, बाबा बारु अंसारी, मेहताब अंसारी, नवाब अंसारी, अरशद अंसारी, सलीम अंसारी, ताहिर अंसारी, नफीस अंसारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।स्थानीय नागरिकों ने शिविर की व्यवस्था, प्रशासनिक सहयोग और पारदर्शी प्रक्रिया की सराहना की। लोगों का कहना था कि ऐसे आयोजन नागरिकों को मतदान प्रक्रिया के प्रति अधिक जागरूक बनाते हैं और लोकतंत्र को मजबूत करते हैं।