IMG_20251118_16531872

 

सहारनपुर। जनपद पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। 5 जुलाई से 16 नवम्बर के बीच पुलिस ने नशे के अवैध व्यापार में लिप्त लोगों पर शिकंजा कसते हुए कुल 202 मुकदमे दर्ज किए और 303 तस्करों को गिरफ्तार किया।

 

अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 83.76 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई जिले में नशे के अवैध नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।

पुलिस प्रशासन ने तस्करों पर केवल गिरफ्तारी तक सीमित न रहते हुए, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट, हिस्ट्रीशीट खोलने जैसी ठोस निरोधात्मक कार्रवाई की है। साथ ही PIT–NDPS एक्ट और अवैध संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई है, जिससे इन तस्करों को आर्थिक रूप से भी कमजोर किया जा सके।

सहारनपुर पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के व्यापार को पूरी तरह खत्म करना उनका प्राथमिक लक्ष्य है। अभियान आगे भी जारी रहेगा और नशे के कारोबार में संलिप्त हर व्यक्ति पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!