शामली। अपर पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुमित शुक्ला द्वारा थाना झिंझाना में सोमवार को अर्दली रूम आयोजित किया गया। इस दौरान थाना स्तर पर लंबित अभियोगों की विवेचनाओं की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित विवेचकों से एक-एक कर विवेचनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और लंबित मामलों के शीघ्र एवं निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए।
ASP सुमित शुक्ला ने कहा कि हर अभियोग की विवेचना समयबद्ध रूप से पूरी की जाए ताकि पीड़ित पक्ष को न्याय मिल सके और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने विवेचकों को साक्ष्य संकलन, विवेचना की गुणवत्ता और अभियुक्तों की गिरफ्तारी में लापरवाही न बरतने की सख्त चेतावनी दी।
बैठक में प्रमुख पुलिस अधिकारीगणों के अलावा सभी विवेचक उपस्थित रहे। ASP ने पुलिस कर्मियों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने, संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने और जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने पर भी जोर दिया।