शामली। पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने रविवार रात्रि में थाना कोतवाली शामली क्षेत्र में पैदल गश्त कर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने बाजार क्षेत्र में मौजूद व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक शामली श्री NP सिंह ने थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त कर व्यापारियों से संवाद किया। उन्होंने समस्याएं सुनकर तुरंत समाधान के निर्देश दिए और सभी को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। लगातार गश्त से कानून व्यवस्था सशक्त और नागरिकों में विश्वास मजबूत हुआ।
एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाजारों में नियमित रूप से गश्त की जाए ताकि व्यापारियों और आमजन को सुरक्षित माहौल मिल सके। उन्होंने लोगों से भी कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक की गश्त के दौरान क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के प्रयासों की सराहना की।