इफको केंद्रों पर डीएपी न मिलने से किसानों में हाहाकार, गेहूं की बुवाई पर संकट

 

सादिक सिद्दीक़ी

कांधला :नगर एवं क्षेत्र के इफको केंद्रों पर डीएपी खाद की भारी किल्लत के चलते किसानों में आक्रोश व्याप्त है। गेहूं की बुवाई का समय होने के बावजूद डीएपी उपलब्ध न होने से किसान परेशानियों के दलदल में फंसे हुए हैं। किसानों ने प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर तत्काल डीएपी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।नगर एवं क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक इफको केंद्र संचालित हैं, लेकिन इन सभी केंद्रों पर कई दिनों से डीएपी खाद नहीं मिल रही है। इसके चलते किसान मजबूरन हरियाणा राज्य से महंगे दामों पर डीएपी खरीदकर अपने खेतों की बुवाई कर रहे हैं।स्थानीय किसान इलम सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजेश, निर्देश, आशीष, रामपाल, रामकुमार, वाजिद, उमरदीन, तैय्यब, साजिद, सज्जाद और शाहिद आदि ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के लिए बड़े-बड़े वादे तो करती है, मगर जमीनी स्तर पर स्थिति बिल्कुल विपरीत है। डीएपी की अनुपलब्धता के कारण किसान समय पर गेहूं की बुवाई नहीं कर पा रहे, जिससे उनकी फसल पर विपरीत असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है।किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इफको केंद्रों पर डीएपी की आपूर्ति नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। फिलहाल उन्होंने प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर तत्काल डीएपी उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि बुवाई का समय निकलने से पहले किसान अपनी फसलों की तैयारी पूरी कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!