
युवक का तमंचे के साथ फोटो वायरल, पुलिस में मचा हड़कंप आरोपी की तलाश तेज
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला।थाना क्षेत्र में एक बार फिर सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो और फोटो वायरल होने का मामला सामने आया है। शनिवार को एक युवक का तमंचा लिए हवा में लहराता हुआ फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल फोटो में युवक हाथ में तमंचा लिए शान से पोज देता नजर आ रहा है, जबकि पीछे कुछ युवक खड़े दिखाई दे रहे हैं।इन दिनों युवाओं में हथियारों के साथ फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का शौक खतरनाक रूप लेता जा रहा है। पुलिस की लगातार कार्रवाई और चेतावनियों के बावजूद ऐसे मामलों में कमी नहीं आ रही है। युवक अपने भविष्य को दांव पर लगाकर अवैध हथियारों के साथ रीलें बनाते और सोशल मीडिया पर डालते जा रहे हैं।वायरल फोटो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फोटो में दिखाई दे रहे युवक की पहचान शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले युवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
*वायरल फोटो से फैली सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच — कांधला में बढ़ रही है हथियारबाजी की होड़!*