
ऑपरेशन सवेरा के तहत बड़ी कार्रवाई 404 ग्राम चरस सहित दो शातिर तस्कर गिरफ्तार,
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला पुलिस ने “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के तहत नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जबरदस्त शिकंजा कसते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने दो शातिर चरस तस्करों को धर दबोचा है, जिनके कब्जे से 404 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहरुख पुत्र सलीम एवं साजिद पुत्र नफीस, निवासी मोहल्ला रायजादगान, डगडूगरा, थाना कांधला, जनपद शामली के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपी नशे के अवैध कारोबार में लिप्त थे और लंबे समय से पुलिस की निगरानी में थे। ऑपरेशन सवेरा के तहत सक्रिय पुलिस टीम ने सटीक मुखबिर की सूचना पर दोनों को दबोचने में सफलता प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सवेरा” अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र को नशामुक्त बनाना, समाज में नशे की बढ़ती लत पर रोक लगाना और युवाओं को इस बुराई से बचाना है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।इस कार्रवाई के बाद कांधला क्षेत्र में नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने कांधला पुलिस की इस कार्रवाई की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे अभियान से समाज में अपराध पर लगाम लगेगी और युवाओं का भविष्य सुरक्षित रहेगा। पुलिस की यह कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि कांधला पुलिस अपराध और नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है।