शामली, 01 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन में जिले भर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत Shamli Police ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीमों ने अलग-अलग मामलों में कुल 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त 2 व्यक्ति, गौकशी के एक आरोपी तथा 17 वारंटी शामिल हैं। सभी अभियुक्तों पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
एसपी श्री एन.पी. सिंह ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिले में निरंतर सघन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिसिंग में पारदर्शिता और सख्ती के चलते कानून व्यवस्था मजबूत बन रही है।