शामली। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को जनपद शामली में ‘Run For Unity’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम थाना कोतवाली शामली से प्रारंभ होकर वीवी डिग्री कॉलेज तक संपन्न हुआ। दौड़ में पुलिस प्रशासन, छात्र-छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता तथा नगर के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश देना रहा। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के कृतित्व और नेतृत्व को नमन करते हुए ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संकल्प लिया। पुलिस अधिकारियों ने भी उपस्थित युवाओं को राष्ट्रीय एकता के महत्व से अवगत कराया और देश की एकता बनाए रखने का आह्वान किया।