एडिशनल एसपी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में शामली पुलिस ने निभाई एकता की परंपरा!
शामली। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को शामली पुलिस कार्यालय के प्रांगण में एक विशेष शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शामली श्री संतोष कुमार सिंह ने समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता तथा सुरक्षा के प्रति समर्पण की भावना को सशक्त करना था। अधिकारियों ने राष्ट्र की एकता और सामूहिक सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर पुलिस कर्मियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को भी याद किया और उनके सिद्धांतों पर चलने का संदेश दिया।
