एएसपी संतोष कुमार सिंह ने लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश
शामली। अपर पुलिस अधीक्षक श्री सन्तोष कुमार सिंह द्वारा थाना आदर्शमंडी में अर्दली रूम का आयोजन किया गया। बैठक में थाना क्षेत्र के लंबित अभियोगों की विवेचनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
एएसपी ने एक-एक मामले की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और विवेचकों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंभीर मामलों की विवेचना को प्राथमिकता देते हुए गुणवत्तापूर्ण जांच सुनिश्चित की जाए। साथ ही अभियोजन पक्ष से समन्वय बनाकर शीघ्र न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किए जाएं। बैठक में थाना प्रभारी सहित सभी विवेचक उपस्थित रहे।