शामली। थाना झिंझाना पुलिस ने गुरुवार रात चेकिंग अभियान के दौरान अन्तर्राज्यीय बदमाशों और चैन स्नैचरों से मुठभेड़ की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे मौके पर ही गिरफ्तर कर लिया गया। पुलिस को आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और बिना नंबर की एक संदिग्ध चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।
घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि फरार साथियों की तलाश में पुलिस टीमों को रवाना किया गया है। इस कार्रवाई के सम्बन्ध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शामली श्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अन्तर्राज्यीय गिरोह से जुड़ा है जो कई राज्यों में चैन स्नैचिंग और लूट की घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस सतर्कता बढ़ाई गई है और जिले में विशेष चेकिंग अभियान जारी रहेगा।