Oplus_131072

 

उत्तर प्रदेश। आर्थिक अपराधों में फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध शाखा (EOW) उत्तर प्रदेश के निर्देशन में दिनांक 06 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 तक विशेष अभियान “ऑपरेशन शिकंजा” संचालित किया गया। इस अभियान के तहत मुख्यालय और सेक्टर स्तर पर कुल 08 विशेष टीमें गठित की गईं, जिन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में सक्रिय आर्थिक अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 23 फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर फर्जीवाड़ा, निवेश घोटाले, बैंकिंग धोखाधड़ी, चेक बाउंस तथा सरकारी धन के दुरुपयोग से संबंधित गंभीर प्रकरण दर्ज थे। पुलिस टीमें लगातार निगरानी, तकनीकी सर्विलांस और गोपनीय सूत्रों की मदद से इन फरार अपराधियों का पता लगाने में सफल रहीं।

आर्थिक अपराध शाखा की इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि राज्य पुलिस आर्थिक अपराधों के प्रति शून्य सहनशीलता (Zero Tolerance) की नीति पर अमल कर रही है। पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध शाखा ने कहा कि ऐसे अभियानों का उद्देश्य जनता के धन की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अपराधियों पर कानूनी शिकंजा कसना है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!